श्रीनगर : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की संभावित कार्रवाई की आशंका के बीच बुधवार को पाकिस्तानी सेना ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर अपनी कई पोस्ट खाली कर दी हैं। पाकिस्तानी सेना ने इन पोस्ट से राष्ट्रीय झंडे भी हटा लिए हैं। कठुआ के पर्गवाल इलाके में ये पोस्ट खाली की गई हैं। पाकिस्तानी सेना एलओसी पर लगातार सीजफायर वॉयलेशन कर रही है।
पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को पहली बार इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी सीजफायर तोड़ा, जिसका भारतीय सेना ने तुरंत जवाब दिया। भारत और पाकिस्तान के मिलिट्री ऑपरेशन के महानिदेशकों ने हॉटलाइन पर बातचीत की और पाकिस्तान द्वारा बिना उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन पर चर्चा की। भारत ने नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा बिना उकसावे के किए जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघन के खिलाफ पाकिस्तान को चेतावनी दी।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का पुनर्गठन, आलोक जोशी अध्यक्ष:
नई दिल्ली। पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद सरकार ने बुधवार को एक बड़ा कदम उठाते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का पुनर्गठन कर रिसर्च एंड एनालाइसिस ङ्क्षवग (रॉ) के पूर्व प्रमुख आलोक जोशी को इसका नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। पुनर्गठित बोर्ड के सात सदस्यों में कई शीर्ष स्तर के सैन्य अधिकारी शामिल किए गए हैं।