गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर सख्त बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस हमले का आतंकियों को कड़ा जवाब मिलेगा। देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
अमित शाह ने कहा, "भारत की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है। हम आतंकवाद को जड़ से खत्म कर देंगे। जो लोग इस हमले में शामिल हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्हें चुन-चुन कर मारा जाएगा।" उन्होंने यह भी कहा कि भारत की इस लड़ाई में पूरी दुनिया साथ खड़ी है। सरकार देश की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगी।